
जयपुर, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और सांप्रदायिक सौहार्द तथा आपसी सदभाव कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रविवार को जिले की कानून व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक स्तर पर संवाद कायम रखते हुए कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई करें।
बैठक में कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सभी उपखण्ड अधिकारियों से कानून व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों और पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों और धर्म गुरुओं से संवाद स्थापित करें, सभी पुलिस थानों को नियमित सीएलजी और शांति समितियों की बैठकें आयोजित करने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा, संदिग्ध व्यक्तियों, स्थानों, और साम्प्रदायिक तनाव फैलाने वाले तत्वों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई करने, सूचना तंत्र को मजबूत करने और सोशल मीडिया की निगरानी करने के निर्देश भी दिए।
जिला कलेक्टर ने कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मुस्तैदी से कार्य करने, नाकेबंदी और पुलिस गश्त को और अधिक सशक्त बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे मुख्य बाजारों, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, और संवेदनशील इलाकों में सतत निगरानी रखने तथा पर्याप्त पुलिस जाप्ता नियोजित करने की बात की। इसके साथ ही उन्होंने संभावित तनावपूर्ण स्थानों को चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लगाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर के निर्देशों के अनुपालन में, बैठक के बाद जिले के सभी उपखंड अधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षकों, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने पुलिस थानों में सीएलजी शांति समिति की बैठकें आयोजित की। इन बैठकों में क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखने के लिए मौजिज लोगों, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और आम नागरिकों से संवाद किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
