Madhya Pradesh

छतरपुर : केन-बेतवा लिंक परियोजना से प्रभावित ग्रामों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

छतरपुर : कलेक्टर ने केन बेतबा लिंक परियोजना से प्रभावित ग्रामों का किया  निरीक्षण

छतरपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने केन बेतवा लिंक परियोजना से प्रभावित ग्रामों बसुधा एवं भौरखुवां तहसील बिजावर में जन चौपाल के माध्यम से ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना। उन्होने कहा कि डूब क्षेत्र में आने वाले ग्रामवासियों की संतुष्टि बहुत महत्वपूर्ण है एवं ग्रामवासियों से मुआवजा राशि खाते में आने से संबंधित समस्याओं का निराकरण त्वरित रूप से करने के निर्देश दिये गए हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि मकान का मूल्यांकन बिल्कुल बेहतर तरीके से करें। हर एक शिकायत को गंभीरता से लेने और जिनकी जमीन डूब क्षेत्र में आ रही है उनको मुआवजा राशि खाते में ट्रांसफर जल्द करवाने के निर्देश दिए।

पार्थ जैसवाल ने ग्रामवासियों की शिकायतों पर कुपी ग्राम पंचायत में एसडीएम बिजावर को दोबारा से सर्वे कराने एवं डूब क्षेत्र में आने वाले मकान और जमीन का सही आंकलन कर ग्रामवासियों की शिकायतों का त्वरित निराकरण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बिजावर तहसील का औचक निरीक्षण किया इस दौरान सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, एसडीएम विजय द्विवेदी, तहसीलदार अभिनव शर्मा, सीएमओ बिजावर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान अंतर्गत लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए एवं आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की सम्पूर्ण जानकारी ली, भुगतान संबंधी प्रकरणों में देरी पर नाराजगी व्यक्त की। भू अर्जन शाखा में लंबित पड़ी शिकायतों एवं आपत्तियों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर

Most Popular

To Top