Chhattisgarh

कलेक्टर ने किया स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूल राठी का औचक निरीक्षण करते कलेक्‍टर।

बेमेतरा, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज गुरुवार काे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूल राठी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल की शैक्षणिक सुविधाओं, शिक्षकों की गुणवत्ता, और छात्रों के पढ़ाई स्तर की स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने छात्रों से बातचीत की और उनकी पढ़ाई में आ रही समस्याओं को सुना और एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने को कहा। उन्होंने स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर, साफ-सफाई, स्टाफरूम, लैब, आईटी रूम, लाइब्रेरी, क्लासरूम का निरीक्षण किया। साथ ही स्कूल में बच्चों के लिए लाए गए फर्नीचर की गुणवत्ता को भी परखा। कलेक्टर ने स्कूल प्रशासन को आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए और छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई।

कलेक्टर ने स्कूल के सभी कक्षाओं में जाकर गणित, विज्ञान व सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न किये। इस दौरान उन्होंने गणित के कुछ सवाल देकर हल करने को कहा। उन्होंने बच्चों को दिए गए सवालों के माध्यम से उनकी गणितीय समझ का परीक्षण किया। कलेक्टर ने देखा कि बच्चों ने सवालों को कितनी जल्दी और सही तरीके से हल करते हैं। साथ ही उन्होंने बच्चों को गणित की समस्याओं को हल करने के आसान और प्रभावी तरीके भी बताए। कलेक्टर ने बच्चों को और अधिक मेहनत करने को कहा एवं गणित में और अधिक अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कलेक्टर ने निरीक्षण में शिक्षकों को शिक्षा के स्तर को बढ़ाने और विद्यार्थियों को अच्छे से पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण विधियों को अपनाने, छात्रों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं को समझने, और प्रत्येक छात्र को ध्यानपूर्वक पढ़ाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है और इसके लिए शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिक्षकों को नियमित प्रशिक्षण और विकास कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय, अन्य अधिकारी सहित स्कूल के शिक्षक गण उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top