RAJASTHAN

बढ़ते प्रदूषण पर कलेक्टर ने दिए निर्देश, सख्ती से कराए ग्रेप के प्रावधानों की पालना

Alwar
अलवर। अधिकारियो की बैठक लेती जिला कलेक्टर।

अलवर , 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में साेमवार काे मिनी सचिवालय सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। कलेक्टर ने जिले में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि एनसीआर क्षेत्र में प्रभावी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के दिशा-निर्देशों की जिले में सख्ती से पालना सुनिश्चित करावे। उन्होंने यूआईटी, नगर निगम एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर में पानी का छिडकाव निरन्तर कराएं। उन्होंने निर्देश दिये कि ग्रेप के प्रावधानों के तहत जिले में संनिर्माण जैसी गतिविधियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, अत: नगर विकास न्यास, नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभाग इसकी सख्ती से पालना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देश दिये कि कृषि विभाग के अधिकारी फील्ड में रहकर किसानों को जागरूक करें तथा सुनिश्चित करावे कि फसल के अवशिष्ट नहीं जलाए जाएं। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि सुनिश्चित करावे कि शहर में कचरा नहीं जले। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्य योजना के अनुरूप शहर में चिन्हित हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पौधारोपण एवं अन्य निरोधात्मक गतिविधियों पर कार्य करें।

बैठक में एडीएम द्वितीय योगेश डागुर, यूआईटी सचिव धीगदे स्नेहल नाना, नगर निगम आयुक्त जितेन्द्र सिंह नरूका, डीटीओ सुरेश यादव, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता भूरी सिंह, जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता सुधीर पाण्डे, जीएम डीआईसी एम.आर मीना, सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र शर्मा, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपेन्द्र झरवाल, जिला परिषद के एसीईओ बबलीराम जाट, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक पी.सी मीना सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार

Most Popular

To Top