Chhattisgarh

बलरामपुर : राज्य शासन द्वारा रजिस्ट्री में किये गए सुधारों की कलेक्टर ने समाधान शिविर में दी जानकारी

कलेक्टर
कलेक्टर

बलरामपुर, 10 मई (Udaipur Kiran) । समाधान शिविर लुरघुट्टा में कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने पंजीयन विभाग की 10 जनोपयोगी क्रांतिकारी पहलों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन के द्वारा ‘रजिस्ट्री में 10 क्रांतियों’ का शुभारंभ किया गया है। योजना के तहत इसका मुख्य उद्देश्य पंजीयन संबंधि सेवाओं को अधिक पारदर्शी, सरल एवं नागरिकों की सुविधा के अनुरूप बनाना है।

योजना से आमनागरिकों को पंजीयन से जुड़े कार्यों हेतु कार्यालयों का बार-बार चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी और साथ ही संपत्ति पंजीयन में होने वाली फर्जीवाडे की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण होगा। योजना के शुभारंभ होने से फर्जी रजिस्ट्री रोकने के लिए आधार सत्यापन जिससे फर्जी रजिस्ट्री की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।

रजिस्ट्री खोज एवं डाउनलोड इससे क्रेताओं को विवादित या बंधक जमीन की जानकारी पहले से ही प्राप्त हो जाएगी, ऑनलाईन भारमुक्त प्रमाण पत्र, स्टांप एवं रजिस्ट्री शुल्कों का कैशलेस भुगतान, व्हाट्सअप सेवाएं, डिजीलॉकर सेवाएं जिसमें पंजीकृत दस्तावेज अब डिजिलॉकर में डिजिटल रूप में संरक्षित रहेंगे जिन्हें आवश्यकता अनुसार कभी भी डाउनलोड किया जा सकेगा इसके साथ ही रजिस्ट्री दस्तावेजों का स्वतः निर्माण, घर बैठे स्टांप सहित दस्तावेज निर्माण, घर बैठे रजिस्ट्री एवं रजिस्ट्री के साथ स्वतः नामांतरण की सुविधाएं प्राप्त होंगी।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top