रायपुर 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह एवं राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी आज गुरुवार काे दरिमा एयरपोर्ट अंबिकापुर पहुंचे। कलेक्टर विलास भोसकर ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। आयुक्तअजय सिंह स्ट्रांग रूम एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही सरगुजा, सूरजपुर जिला मुख्यालयों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेंगे, मतदान पूर्व तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल