Chhattisgarh

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने किया भटगांव, सोरम और बेंद्रानवागांव का निरीक्षण

भटगांव का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर अबिनाश मिश्रा।

धमतरी, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज रव‍िवार को धमतरी के ग्राम पंचायत बेंद्रानवागांव, भटगांव और सोरम का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर मिश्रा ने नवागांव में शासकीय उद्यान रोपणी का मुआयना किया। उन्होंने इस नर्सरी का क्षेत्रफल, पौधों के प्रकार इत्यादि की जानकारी ली और व्यवस्थित तरीके से पेड़ पौधों को देख प्रसन्नता व्यक्त की।

उन्होंने गर्मियों में पौधों की अच्छी तरह से देखभाल करने कहा। वहीं ग्राम पंचायत भटगांव में महिला स्व सहायता समूह बिहान द्वारा संचालित दीदी की रसोई, इंटीग्रेटेड फार्मिंग के तहत मुर्गी पालन, सब्जी उत्पादन का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत सोरम में व्यक्तिगत इंटर प्राइज के तहत मुद्रा लोन के माध्यम से ई रिक्शा, माइक्रो एंटरप्राइज डेवलपमेंट के तहत ब्यूटी पार्लर व फैंसी स्टोर का निरीक्षण किया। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने समूह की महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या मे उद्यमी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्वयं सिद्धा लोन एवं अन्य विभिन्न प्रकार के लोन के माध्यम से व्यवसाय करने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत धमतरी दीपक ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top