RAJASTHAN

136 कन्याओं का किया सामूहिक पूजन

jodhpur

जोधपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यलाय खेड़ापा में नवरात्र के अवसर पर 136 कन्याओं का सामूहिक पूजन किया गया।

पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डॉ. श्याम सुन्दर सोलंकी ने बताया कि नवरात्र के दौरान कन्याओं के पूजन और भोजन कराने की सनातनी परम्परा से नई पीढ़ी के बच्चों को परिचित कराने के उद्देश्य से आज 136 कन्याओं का विधि विधान से पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोलंकी ने बताया कि नवरात्रा महोत्सव के अवसर पर भामाशाह डॉ. सुनिता सोलंकी द्वारा कन्याओं हेतु सूजी का हलवा, नमकीन, चने की सब्जी और पूड़ी की प्रसादी का आयोजन किया गया। विद्यालय के उपाचार्य गजेन्द्र पंवार ने बताया कि कन्याओं का तिलक एवं माला के साथ मुंह मीठा कर पूजन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच जेठाराम माचरा, एसडीएमसी अध्यक्ष रेवन्तराम बुडिय़ा, भामाशाह भूराराम सियाग इत्यादि ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रामचन्द्र एवं अध्यापिका पूनम द्वारा किया गया।

वहीं सारथी उत्थान फाउंडेशन द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय म. पू. पुलिस चौकी गंगाना में नवरात्रा के अवसर पर 51 कन्याओं की पूजा कर उन्हें भोजन करवाकर ं उपहार दिए गए। इस अवसर पर कमला नगर अस्पताल के निदेशक डा. राम गोयल ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया। शाला प्राचार्य किरण सोमरवाल ने डा. राम गोयल एवं सारथी उत्थान फाउण्डेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top