श्रीनगर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई जहां तापमान शून्य से नीचे 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।
इसी बीच जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई जहां पारा शून्य से नीचे 1.2 डिग्री सेल्सियस रहा। काजीगुंड में पारा शून्य से नीचे 1.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि पहलगाम में यह शून्य से नीचे 2.3 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.6 डिग्री दर्ज किया गया।
उल्लेखनीय है कि मौसम वैज्ञानिकों ने जम्मू-कश्मीर में 23 नवंबर तक शुष्क मौसम की संभावना जताई है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता