Uttar Pradesh

सर्द हवाओं ने पकड़ी रफ्तार, गर्म कपड़ों का बाजार हुआ गुलजार

सर्द कपड़ों के सजे बाजार की फोटो

कानपुर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश में दिखने लगा है। इससे जहां रात का तापमान पांच डिग्री पहुंच गया तो वहीं दिन का तापमान भी सामान्य से नीचे चल रहा है। इसके अलावा सर्द हवाओं ने जिस प्रकार रफ्तार पकड़ी है,उ ससे गलन बढ़ गई है। इसका सीधा असर गर्म कपड़ों के बाजार पर पड़ता दिखाई दे रहा है। अभी तक गर्म कपड़ों के बाजारों जहां नाममात्र के ग्राहक पहुंच रहे थे, वहीं अब बाजार गुलजार हो गया है। ऐसे में कारोबारियों को उम्मीद है कि व्यापार में तेजी से बढ़ोतरी होगी।

दीपावली के बाद से आमतौर पर गर्म कपड़ों का व्यापार करने वाले व्यापारी माल मंगाना शुरू कर देते हैं। उनको उम्मीद रहती है कि नवंबर के दूसरे पखवारे से बाजार में ग्राहकों की आवक बढ़ जाएगी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। इसके पीछे कारण रहा है कि समुद्री क्षेत्र से आ रही पूर्वी हवाओं के चलने से सर्दी कमजोर रही। अब पिछले तीन दिनों से पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया और बर्फबारी भी शुरू हो गई। इसका सीधा असर कानपुर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में पड़ने लगा और सर्द हवाओं ने गर्म कपड़ों के बाजार पर रौनक ला दी। रात के साथ दिन में बढ़ रही ठिठुरन से लोग अनायास गर्म कपड़ों की खरीददारी के लिए बाजारों की ओर रुख कर रहे हैं।

बाजार हो रहे गुलजार

कानपुर कपड़ा व्यापार कमेटी के निदेशक रुमित सिंह सागरी ने गुरुवार को बताया कि करीब एक माह से व्यापार में तेजी की उम्मीद लगाए थे, जो अब सफल होता दिखाई दे रहा है। इन दिनों गर्म कपड़ों की मांग तेजी से बढ़ी है। ग्राहक बराबर आ रहे हैं। अरजन कॉम्लेक्स मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष वंसदानी ने बताया कि अमृतसर से आए ऊनी सूट, गर्म इनर वियर की मांग काफी है। इसके अलावा लुधियाना का कंबल और लोई को भी लोग पसंद कर रहे हैं। दिल्ली से आ रहे बच्चों का माल भी खूब बिक रहा है। पानीपत वाले कंबलों और ऊनी कुर्ती की मांग भी तेजी से बढ़ी है। उन्होंने बताया कि कानपुर बड़ा बाजार है और आसपास के जनपदों के व्यापारी भी बराबर खरीदारी कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top