RAJASTHAN

धौलपुर में सर्द हवाओं ने बढाई ठिठुरन,कोहरे की चादर

धौलपुर में सर्द हवाओं ने बढाई ठिठुरन,कोहरे की चादर
धौलपुर में सर्द हवाओं ने बढाई ठिठुरन,कोहरे की चादर

धौलपुर, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू और कश्मीर समेत देश के उत्तरी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों तक आ पहुंचा है। इसके चलते धौलपुर में भी बर्फीली हवाओं से लोग परेशान हैं। रही सही कसर कोहरे ने पूरी कर दी है। हालात ऐसे रहे कि तेज सर्दी से बचने के लिए लोग घरों में ही दुबके रहे। धौलपुर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सर्दी का जोर और बढेगा।

जनपद में बीते तीन दिन से चल रहा सर्द हवाओं का कहर शुक्रवार को भी जारी रहा। आज सुबह लोगों का सामना नश्तर चुभोने वाली सर्द हवाओं से हुआ। इसके अलावा कोहरे की चादर ने भी लोगों की परेशानी बढा दी है। दिन चढने पर सूर्यदेव कुछ देर के लिए निकले, लेकिन वह भी लोगों को सर्दी से राहत नहीं दे सके। हालात ऐसे रहे कि दिन में भी लोगों को सर्दी का अहसास सताता रहा। शाम ढलते ही सर्द हवाओं के कारण बढी सर्दी से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सर्दी के कारण सुबह सैर को जाने वाले लोगों ने घर से नहीं निकलने में ही खैर समझी, वहींं शाम को सर्दी के कारण बाजार जल्दी बंद हो गए।

उधर,कोहरे के कारण सडकाें पर वाहनों की गति मंद रही तथा दिन के बावजूद वाहनों को हैडलाईट जलाकर गुजरना पडा। कोहरे का असर रेल यातायात पर भी पडा तथा ट्रेनें कई घंटे की देरी से चलीं। ट्रेनों के लेट होने के कारण रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पडा। सर्दी से निजात पाने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा भी लिया। सर्दी से बचाव के लिए लोग विन्डचीटर, गर्म दस्ताने, कैप, लोई तथा अन्य गर्म कपडों में ढके नजर आए तथा रूम हीटर का सहारा भी लिया। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को धौलपुर का न्यूनतम तापमान गिरकर करीब 6 डिग्री सेल्यियस तक आ पंहुचा है, वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top