RAJASTHAN

उदयपुर में सर्द हवाओं ने दस्तक

उदयपुर में सर्द हवाओं का असर, नारियल तेल भी जमने लगा

उदयपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । उदयपुर में सर्द हवाओं ने दस्तक दे दी है, और सर्दी का असर अब साफ महसूस किया जा रहा है। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं के साथ तापमान में गिरावट देखी जा रही है। शहर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। ठंड इतनी बढ़ गई है कि अब घरों में रखा नारियल तेल भी जमने लगा है, जिसने सर्दी के असर का अहसास और गहरा कर दिया है।

गर्म कपड़ों और व्यंजनों की बढ़ी मांग

सर्दी के आगमन के साथ ही उदयपुर के लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। स्वेटर, शॉल और मफलरों का इस्तेमाल बढ़ गया है। ठंड के बीच गर्मागर्म जलेबी और राब जैसे व्यंजनों की मांग भी तेजी से बढ़ी है। शहर के कई प्रसिद्ध ठिकानों पर सुबह-सुबह जलेबी की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है, जबकि ग्रामीण इलाकों में राब जैसे गर्म पेय पदार्थ सर्दी से बचने का लोकप्रिय जरिया बने हुए हैं।

सूरज की धूप बनी राहत

सर्द हवाओं के बीच दोपहर की धूप शहरवासियों के लिए राहत लेकर आई है। लोग छतों, आंगनों और पार्कों में धूप सेंकते हुए सर्दी का आनंद उठा रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी धूप में समय बिताकर सर्द मौसम की ठंडक को मात देने की कोशिश कर रहे हैं।

बाजारों में रौनक और सतर्कता के उपाय

सर्दी के इस दौर में बाजारों में ऊनी कपड़ों की बिक्री तेज हो गई है। दुकानों पर शॉल, स्वेटर और अन्य ऊनी वस्त्रों की खरीदारी करते लोगों की भीड़ नजर आ रही है। डॉक्टरों ने इस मौसम में छोटे बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने की सलाह दी है। गुनगुना पानी पीने और खानपान पर ध्यान देने की बात कही गई है।

उदयपुर में सर्द हवाओं के साथ बढ़ती ठंड ने जीवन में उत्साह और गर्म व्यंजनों का स्वाद ला दिया है। नारियल तेल का जमना और तापमान में गिरावट इस बात का संकेत है कि सर्दी अब अपने चरम की ओर बढ़ रही है। शहरवासी धूप सेंकने और सर्दी के मौसम का पूरा आनंद उठा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top