RAJASTHAN

उत्तरी हवाओं से बढ़ेगी सर्दी, दो दिन उत्तरी राजस्थान में कोहरा संभव

ठंड फाइल फोटो

जयपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद अब प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा। इससे पारे में गिरावट आएगी। इससे सर्दी का असर तेज होगा। उत्तरी हवाओं के प्रभाव से आगामी दो-तीन दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में गिरावट होने की प्रबल संभावना है। वहीं आगामी दो दिनों के दौरान राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्य कोहरा छाए रहने की भी संभावना है। प्रदेश के 13 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। 4.2 डिग्री के साथ माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बुधवार को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है । राज्य में सर्वाधिक वर्षा भरतपुर में 17 मिमी दर्ज की गई| गुरुवार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आद्रता की औसत मात्रा 55 से 95 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। राज्य में आगामी एक सप्ताह के दौरान मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। उत्तरी हवाओं के प्रभाव से आगामी दो-तीन दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की प्रबल संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्य कोहरा छाए रहने की भी संभावना है। 27 डिग्री के साथ डूंगरपुर का दिन और 15.1 डिग्री के साथ कोटा की रात सबसे गर्म रही।

जनवरी में प्रदेश में सामान्य से 32 प्रतिशत ज्यादा बारिश

प्रदेश में जनवरी माह में सामान्य से 32 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार जनवरी माह में प्रदेश में औसतन 2.8 मिमी बारिश होती है, जबकि इस बार 3.7 मिमी बारिश दर्ज गई जो कि 32 प्रतिशत ज्यादा है। पूर्वी राजस्थान में औसत से 55 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज गई। पूर्वी राजस्थान में जनवरी माह में 3.6 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस माह 5.6 मिमी बारिश दर्ज की गई जो कि 55 प्रतिशत अधिक है। पश्चिम राजस्थान में सामान्य 2.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

जयपुर में छाए रहे हल्के बादल, चली हवाएं, अब गिरेगा पारा

जयपुर में गुरुवार को दिनभर हल्के बादल छाए रहे और मध्यम गति की हवाएं चली। हालांकि इस दौरान धूप भी खिली। जयपुर के दिन के तापमान में मामूली तो वहीं रात के पारे में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 24.7 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी समय में उत्तरी हवाएं चलने से जयपुर के पारे में गिरावटी आएगी। इससे सर्दी में इजाफा देखने को मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top