West Bengal

कोहरे और बादलों के बीच ठंड नदारद, सप्ताहांत तक बंगाल में बढ़ेगी ठंड

कोलकाता, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

पश्चिम बंगाल में ठंड का मौसम फिलहाल रफ्तार नहीं पकड़ पाया है। बादलों और पश्चिमी विक्षोभ जैसी बाधाओं के चलते ठंड बिलंवित हो रही है। हालांकि मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार से तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। सप्ताह के अंत तक कोलकाता में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है, जबकि पश्चिमी जिलों में यह 10 डिग्री या उससे कम हो सकता है। उत्तर बंगाल में भी ठंड और घने कोहरे का प्रभाव ज्यादा रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ अब उत्तर पश्चिम भारत से निकल चुका है, जिससे ठंडी उत्तरी हवाओं को बंगाल में आने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि, असम और बांग्लादेश में चक्रवातीय परिसंचरण के साथ-साथ दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। यह निम्न दबाव पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए श्रीलंका और तमिलनाडु के तटीय इलाकों को प्रभावित करेगा।

उत्तर बंगाल के जिलों दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, उत्तर दिनाजपुर और मालदा में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। कुछ स्थानों पर दृश्यता 50 मीटर तक कम हो सकती है। वहीं, दक्षिण बंगाल में अगले 24 घंटों तक तापमान स्थिर रहने की संभावना है, लेकिन बुधवार से इसमें तीन से चार डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी। मुर्शिदाबाद, पश्चिम बर्दवान और बीरभूम जिलों में घने कोहरे का असर रहेगा।

कोलकाता में सुबह के समय हल्के बादल और कोहरे का प्रभाव देखा जा रहा है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में आर्द्रता का स्तर 40 फीसदी से 91 फीसदी के बीच रहा। हालांकि, बुधवार से आसमान साफ हो जाएगा और तापमान में फिर से गिरावट दर्ज होगी।

कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पू्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत दक्षिण बंगाल में ठंड बढ़ेगी। हालांकि उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी के इलाके में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top