RAJASTHAN

शीतलहर ने कंपकंपाया प्रदेश को, अभी और बढ़ेगी सर्दी

मौसम

जयपुर, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश में चल रही शीतलहर ने आमजन की धूजणी छुड़ाकर रख दी है। आगामी दिनों में प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ेगा। इससे सर्दी में और तेजी आएगी। सर्दी के साथ प्रदेश के अधिकांश शहरों में घना कोहरा देखने को मिला। इससे आमजन के साथ सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ। प्रदेश के 25 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। तीन शहरों का रात का पारा 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 2.5 डिग्री के साथ नागौर की रात सबसे सर्द रही। घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को लाइट्स का सहारा लेना पड़ा। कोहरे के चलते विजिबिलिटी 10 से 50 मीटर के बीच रही।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मंगलवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा । राज्य में कहीं कहीं पर घना कोहरा दर्ज किया गया। पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं पर शीत दिन दर्ज किया गया। राज्य में आगामी 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। इसके बाद पारे में बढ़ोतरी होने की संभावना है। बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो दिन तक कहीं-कहीं शीत लहर दर्ज किए जाने की संभावना है। एक और मजबूत पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से 10-12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के शहरों के रात के तापमान में 2 से 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा नागौर के पारे में 6.4 डिग्री गिरावट दर्ज की गई। 24.2 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 10.5 डिग्री के साथ धौलपुर की रात सबसे गर्म रही।

जयपुर में बढ़ी सर्दी, रात के पारे में 2.6 डिग्री की गिरावट

जयपुर में सर्दी में इजाफा देखने को मिला। जयपुर में घना कोहरा देखने को मिला। खास तौर पर जयपुर के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में। घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 20 से 70 मीटर के बीच रही। जयपुर के दिन के पारे में 1.8 और रात के पारे में 2.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में मंगलवार को दिनभर शीतलहर चली। तेज सर्दी से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा। तेज सर्दी के चलते चाट-पकौड़ों की दुकानों पर भीड़ नजर आई। हालांकि धूप निकलने के बाद आमजन को शीतलहर से थोड़ी राहत जरुर मिली, लेकिन सर्दी का असर बरकरार रहा। जयपुर का अधिकतम तापमान 20.1 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया।

प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

नागौर 2.5

सिरोही 4.2

फतेहपुर 4.4

माउंट आबू 5.2

चित्तौड़गढ़ 5.9

वनस्थली 6

बीकानेर 6.2

दौसा 6.4

जोधपुर 6.5

जैसलमेर 6.6

जालौर 6.7

पिलानी 6.8

भीलवाड़ा 6.8

जयपुर 7

डबोक 7.2

पाली 7.2

करौली 7.3

श्रीगंगानगर 7.8

फलौदी 8.2

संगरिया 8.2

अजमेर 8.3

बारां 8.3

बाड़मेर 8.4

प्रतापगढ़ 8.6

चूरू 8.6

घने कोहरे के चलते 11 फ्लाइट नहीं कर पाई निर्धारित वक्त पर टेक ऑफ और लैंडिंग

देशभर में सर्दी के बाद कोहरे और धुंध का असर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। मौसम परिवर्तन का सबसे ज्यादा असर एयर ट्रैफिक पर नजर आ रहा है। जयपुर में बढ़ती सर्दी के साथ कोहरे की वजह से लगातार फ्लाइट्स का शेड्यूल बिगड़ा हुआ है। इसकी वजह से पिछले 12 घंटे में जयपुर एयरपोर्ट से 11 फ्लाइट अपने निर्धारित वक्त पर टेक ऑफ और लैंडिंग नहीं कर पाई है। जयपुर में देर रात से ही बढ़ते कोहरे और धुंध ने जयपुर एयरपोर्ट को अपने आगोश में ले लिया। जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई। इसके बाद अलग – अलग समय पर दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, गोवा, और दुबई के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स अपने निर्धारित वक्त पर उड़ान नहीं भर पाई है। जबकि कुछ फ्लाइट्स अपने निर्धारित वक्त पर नहीं उतर पाई हैं। इसकी वजह से बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ रहा है। जयपुर से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट एसजी – 57, जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई – 7718, जयपुर से जोधपुर जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6 ई – 7405, जयपुर से इंदौर जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई – 7744, जयपुर से कुल्लू जाने वाली फ्लाइट सीडी – 805 फ्लाइट अपने निर्धारित वक्त पर उडान नहीं भर पाई। वहीं बेंगलुरु से जयपुर आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई – 6243, दुबई से जयपुर आने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट एसजी – 58, दिल्ली से जयपुर आने वाली फ्लाइट सीडी – 805 ,बेंगलुरु से जयपुर आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई – 6273, गोवा से जयपुर आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई – 6428, मुंबई से जयपुर आने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट एसजी – 9911 फ्लाइट अपने निर्धारित वक्त पर लैंड नहीं हो पाई।

शीतलहर के चलते 11 तक रहेगा स्कूलों का अवकाश

सर्दी के कारण करीब 20 जिलों के स्कूलों में छुट्‌टी भी कर दी गई है। माध्यम शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी कर जिला कलेक्टरों को 11 जनवरी तक छुट्‌टी करने के लिए अधिकृत किया है। भरतपुर जिला कलेक्टर अमित यादव ने आंगनबाड़ी केंद्रों में 7 से 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। इस दौरान आंगनबाड़ी से जुड़ा स्टाफ केंद्रों पर उपस्थित रहेगा। वे रूटीन के काम करेंगे औरटेक होम स्कीम के तहत बच्चों के लिए राशन वितरित करेंगे। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने 11 जनवरी से प्रदेश के मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई है। बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं। 8 से 10 जनवरी को उत्तरी राजस्थान के साथ पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और दक्षिणी राजस्थान में उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में भी कोल्ड-वेव का हल्का प्रभाव रहेगा।

कृषि विभाग का अलर्ट, पाला पड़ने से फसलों में नुकसान की संभावना

शीतलहर के चलते कृषि विभाग ने भी किसानों के लिए अलर्ट जारी किया है। शीतलहर व पाले से फसलों को नुकसान होने की संभावना रहती है, जिससे पौधों की पत्तियां व फूल झुलसकर झड़ जाते हैं एवं पौधों की फलियों-बालियों में दाने बनते नहीं है या सिकुड जाते है। रबी की फसलों में फूल व बालियां बनने के समय पाला पड़ने पर सर्वाधिक नुकसान की संभावना रहती है।

फसलों को पाले से बचाने के लिए गंधक के तेजाब का 0.1 प्रतिशत अर्थात एक हजार लीटर पानी में एक लीटर सान्द्र गंधक का तेजाब का घोल तैयार कर फसलों पर छिड़काव करें अथवा घुलनशील गंधक के 0.2 प्रतिशत घोल का छिड़काव भी कर सकते हैं। नकदी सब्जी वाली फसलों में भूमि के तापमान को कम होने से बचाने के लिए टाट, पॉलिथिन अथवा भूसे से ढ़क देना चाहिए। पाले के दिनों में फसलों में सिंचाई करने से भी पाले का असर कम होता है। पाले के स्थाई समाधान के लिए खेती की उत्तर-पश्चिम दिशा में मेड़ों पर घने ऊंचे वृक्ष लगाए।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top