Madhya Pradesh

जबलपुर में बारिश- ओलावृष्टि के साथ शीतलहर का प्रकोप 

जबलपुर में बारिश ओलावृष्टि के साथ शीतलहर का प्रकोप

जबलपुर, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में मौसम के बदलते मिजाज ने आज जबलपुर में भी अपना असर दिखाया। शनिवार काे सुबह से हो रही तेज बारिश का दौर दिन भर जारी रहा । शाम होते-होते यह बारिश ओलावृष्टि में बदल गई। मावठे की बारिश के नाम से चलने वाला या बारिश का सिलसिला ठंड के दौर में मुसीबत से कम नहीं है। इस बारिश से जहां एक और तापमान नीचे गिरा है, वही दूसरी ओर मटर से संबंधित फसलों को नुकसान पहुंचा है।

इसके साथ ही खुले में रखी हुई धान भीगने से भारी नुकसान हुआ है। तो वहीं शहरी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज बारिश और ओलावृष्टि से शहर में कई स्थानों पर बिजली बंद रही। मौसम विभाग के अनुसार अभी शीतलहर और कोहरे का प्रकोप और बढ़ सकता है तथा जबलपुर सहित संभाग में अभी बारिश जारी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top