Uttar Pradesh

शीतलहर का बढ़ा प्रकोप, ठंड और गलन से जनजीवन प्रभावित

ठंठ और गलन से जनजीवन प्रभावित।

– तहसीलदार ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण, बेसहारा लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थान

मीरजापुर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जनपद में शीतलहर और गिरते तापमान ने ठंड और गलन को बढ़ा दिया है। जिला प्रशासन ने लोगों को राहत देने के लिए रैन बसेरों और अलाव की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर तहसीलदार सदर हेमंत कुमार ने घंटाघर सहित अन्य रैन बसेरों का निरीक्षण किया और सड़कों पर मौजूद बेसहारा लोगों को रैन बसेरों में भिजवाया।

सात रैन बसेरों में सुविधाएं उपलब्ध

जिले में छह अस्थायी और एक स्थायी रैन बसेरे बनाए गए हैं। प्रशासन ने कंबल वितरण के लिए बजट जारी कर दिया है और रैन बसेरों में सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। एडीएम वित्त व राजस्व ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, ठंड और बढ़ेगी

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट होगी, जिससे ठंड और गलन का असर तेज़ रहेगा।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top