Haryana

नारनौल में ठंड का प्रकाेप बढ़ा, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

उपायुक्त डॉ विवेक भारती

-रैन बसेरे में सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

नारनाैल, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सर्दी के मौसम को देखते हुए उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने जिला के नागरिकों को एडवाइजरी जारी की है। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने कहा कि सभी नागरिक भविष्य में आने वाली शीत लहर की स्थिति को देखते हुए स्थिति पर कड़ी नजर रखें। शीत लहर की स्थिति के लिए उचित एहतियाती उपाय करें। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी रैन बसेरे कार्यशील स्थिति में हों तथा वहां आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों।

उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह बेघर हो या अन्य, खुले में न सोए। अधिकारी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल आदि का दौरा करें। अधिकारी प्रत्येक ऐसे व्यक्ति को निकटतम रैन बसेरों धर्मशाला में स्थानांतरित करें। कंबल, ऊनी कपड़े, जूते, मोजे आदि के लिए परोपकारी व्यक्तियों और संगठनों से संपर्क करके ऐसी वस्तुओं को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से गरीबों और जरूरतमंदों, विशेषकर बेघर व्यक्तियों को वितरित करवाएं। प्रमुख कस्बों व शहरों में नेकी की दीवार बनाने को प्रोत्साहित करें।

सार्वजनिक स्थानों पर आपातकालीन केंद्रए गर्म केंद्रए रात्रि आश्रय,रैन बसेरा स्थापित करें और गैर सरकारी संगठनोंए सामुदायिक समूहों और व्यक्तियों से जरूरतमंदों को भोजन,गर्म कपड़े, कंबल, स्लीपिंग बैग जूते वितरित करने का आग्रह करें। अभियानों के तहत मनुष्यों और पशुओं दोनों में शीत विकारों के प्राथमिक उपचार पर ध्यान दिया जाना चाहिए। बिजली विभाग अस्पतालों को बिजली आपूर्ति बनाए रखने को प्राथमिकता दें। शीत लहर के बारे में नियमित प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने कहा कि विशिष्ट व्यवसायों किसान, बागवानी विशेषज्ञ, पशुपालक, निर्माण और अन्य बाहरी श्रमिक आदि के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाएं। उन्हें शीत लहर की स्थिति में अपनाए जाने वाले प्रभावों और निवारक और उपचारात्मक उपायों के बारे में जागरूक करें।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top