– भोपाल में 6.4 डिग्री तक लुढ़का दिन का पारा; ग्वालियर में 18.4 डिग्री रहा तापमान
भोपाल, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर चली है। उत्तर भारत की तरफ से लगातार आ रही बर्फीली हवाओं ने प्रदेश के कई जिलों में ठिठुरन बढ़ा दी है। मंगलवार को लोग दिन में भी कांपते नजर आए। भोपाल में तो दिन का पारा 6.4 डिग्री लुढक गया। यहां दिन में 21.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, कि सोमवार के अधिकतम तापमान की तुलना में 6.4 डिग्री सेल्सियस की कम था। मंगलवार को सबसे ठंडा रीवा रहा, यहां पारा 18 डिग्री रहा। ग्वालियर में तापमान 18.4 डिग्री, इंदौर में 22.1 डिग्री, उज्जैन में 22.5 डिग्री और जबलपुर में 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
वहीं, पचमढ़ी में दिन का पारा 19.9 डिग्री, धार में 21.6 डिग्री, गुना में 21.3 डिग्री, रायसेन में 23.2 डिग्री, रतलाम में 22.5 डिग्री, खजुराहो में 20.2 डिग्री, नौगांव में 19.8 डिग्री, सतना में 19.5 डिग्री, सीधी में 19.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 20 डिग्री, मलाजखंड में 22.2 डिग्री और सिवनी में 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 48 घंटों तक प्रदेश में सर्दी के तेवर काफी तीखे बने रह सकते हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह ग्वालियर, चंबल, रीवा एवं सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहा। शेष संभाग के जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा बना रहा। सबसे कम 50 मीटर दृश्यता रीवा एयरपोर्ट पर दर्ज की गई। रात का सबसे कम 7.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रतलाम में रिकार्ड किया गया। हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में बर्फबारी होने से सर्द हवाएं मध्य प्रदेश में आ रही हैं। आने वाले दिनों में बर्फ पिघलेगी, जिससे हवा की रफ्तार तेज होगी। जिसके असर मध्य प्रदेश में भी होगा, यहां ठंड बढ़ेगी। वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहां से आ रही सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट होने लगी है। अभी दो-तीन दिन में प्रदेश में ठंड के तेवर काफी तीखे हो सकते हैं। इस दौरान कहीं-कहीं शीतलहर भी चल सकती है।
(Udaipur Kiran) तोमर