देहरादून, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में शुक्रवार को मौसम ने करवट ली है। पहाड़ से मैदान तक ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। बारिश न होने से सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही है। बीते दो दिनों से प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बादल छाए रहने और सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्के हिमपात की संभावना है। 11 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण राज्य में वर्षा और बर्फबारी हो सकती है।
राजधानी देहरादून सहित प्रदेश भर में मौसम के अचानक करवट लेने से ठंड का प्रभाव बढ़ गया है। दिनभर बादल मंडराने और सर्द हवाएं चलने से हाड़ कंपाने वाली ठंड महसूस की जा रही है। शुक्रवार सुबह से दोपहर तक सूर्यदेव बादलों की ओट में छिपे रहे। हालांकि, कुछ समय के लिए हल्की धूप निकली, लेकिन सर्द हवाएं के चलते ठंड का प्रभाव बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार और रविवार को दून में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं, जिससे तापमान में भारी गिरावट आने की आशंका है। अगले कुछ दिन प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है। चोटियों पर हल्का हिमपात संभव है। 12 जनवरी को देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में मौसम खराब होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार