Bihar

आईडी नहीं बनाने वाले 35 स्कूलों का होगा कोड बंद

नालंदा, बिहारशरीफ 19 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

जिला मुख्यालय क्षेत्र के हरनौत प्रखंड में अपार आईडी न बनाने वाले 35 स्कूलों का यू-डायस कोड अपार(ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमी अकाउंट रजिस्ट्री) को गंभीरता से लेते हुए हरनौत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी(बीईओ) सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने इन स्कूलों के यू डाइस कोड बंद करने के लिए समग्र शिक्षा के डीपीओ को पत्र लिखा है।पत्र में बीईओ ने कहा है कि बीते 14 एवं 18 दिसंबर को पत्रांक के माध्यम से सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय में नामांकित सभी छात्र-छात्राएं का आपार आईडी बनाने का निदेश दिया गया था लेकिन अभी तक आपार आईडी बनाने में रूची नहीं लिया जा रहा है।इसलिए प्रखंड के शारदा इंटरनेशनल स्कूल ,मां भारती शिशु मंदिर , हाई स्टैंडर्ड इंग्लिश एकेडमी , मॉडर्न पब्लिक , नवोदय चिल्ड्रेन , सर्वोदय विद्या मंदिर ,आदर्श शिशु शिक्षालय ,आनंद मार्ग इंग्लिश एकेडमी , हंस वाहिनी शिक्षा केंद्र ,मेरिट पब्लिक , पीएस प्लस एमएस हिरदन बिगहा, एसएनएस बीआर प्लस एमएस सरथा , श्री सीताराम हरिजन कॉलेज ,वैष्णवी क्लासेस कांसेप्ट स्कूल , आर्या सेंट्रल स्कूल , कोलंबस इंग्लिश , दिल्ली पब्लिक इंग्लिश , डॉन बॉसको इंग्लिश , गांधी मेमोरियल इंग्लिश , गुडविल इंग्लिश , ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक , ज्ञान कुंज पब्लिक , हाईटेक स्कूल ऑफ़ साइंस टेक्नोलॉजी , एमके संस्कृत पीएस छतियाना , न्यू ईरा इंग्लिश , रामेश्वर मेमोरियल , रामरति कन्या , एसआरडीआर हाई स्कूल , सरस्वती वर्ल्ड वाईड , शांति विद्या केंद्र , स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल , वीपी पब्लिक व विद्या भारती इंग्लिश स्कूल का यू-डायस कोड बंद कर दिया जाए।ज्ञात हो कि प्रखंड के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में नामांकित वर्ग एक से 12 तक के छात्रों का आधार आईडी कार्ड की तरह अपार आईडी कार्ड बनना है। अपार के जरिए छात्रों का परमानेंट डेटाबेस बनेगा। इसके माध्यम से आधार कार्ड की तरह उनके विशिष्ट नंबर तैयार किया जाएगा।

—————

।।

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top