Maharashtra

बोईसर में चार लाख की कोकीन जप्त

Maharashtra, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । बोईसर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों से 40 ग्राम कोकीन (मेथाकालोन) बरामद हुई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत चार लाख रुपए है। बोईसर के डीवाईएसपी विकास नाईक को गुप्त जानकारी मिली थी,कि मुंबई से मादक पदार्थों की तस्करी होने वाली है। इसके बाद विकास नाईक ने अपनी टीम के साथ जाल बिछाया और ख़ैराफाटक कोस्टल चेकपोस्ट के पास एक कार को रोककर जांच की गई तो उसमें सवार दो लोगों के पास कोकीन जप्त की गई। पुलिस ने इस मामले में संग्राम सिंह राजपूत निवासी बलसाड़ और नितेश अग्रवाल निवासी गोरेगांव को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी मोहम्मद सलमान अली रफ़ाई निवासी बलसाड़ की पुलिस तलाश कर रही है।

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top