Jharkhand

कोयला चोर नहीं आ रहे हरकतों से बाज, टाटा सूमो जब्त

जब्त टाटा सुमो

रामगढ़, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । एसपी के निर्देश पर एसपी की विशेष टीम ने शनिवार की रात गोबरदरहा के निकट अवैध कोयला लदा टाटा सूमो को पकड़ा। पुलिस ने टाटा सूमो को जब्त कर रोबिन होटल के पास रखा है। जबकि चालक को हिरासत में लेकर रामगढ़ थाना ले आई है। सूमो संख्या (जेएच 05 पी 0025) के चालक, मालिक और कोयला तस्करों पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है। पुलिस के अनुसार टाटा सूमो पर कोयला लोड कर उसे रांची क्षेत्र में खपाया जाता था। यह केवल एक गाड़ी नहीं है, बल्कि ऐसी कई गाड़ियां हैं, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस जांच अभियान चला रही है। घाटी के अलावा टोल प्लाजा के पास भी पुलिस जांच करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top