मालगाड़ियों से प्लांट पहुंचाया जा रहा कोयलाहमीरपुर, 27 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को यमुना पार पावर प्लांट के शुरू होते ही कोयला की आपूर्ति रेलवे के माध्यम से होने लगी है। जल्द ही पावर प्लांट से जनपद को भी विद्युत सप्लाई शुरू होने की उम्मीद है।
वर्ष 2016 में यमुना पार नवेली थर्मल पावर प्लांट का निर्माण 17237 करोड़ की लागत से शुरू हुआ था। अब इस पावर प्लांट विद्युत उत्पादन के शुरू हो गया है। कोयला आधारित परियोजना होने के कारण इसमें कोयला की आपूर्ति होनी है। इसके लिए माल गाड़ियों से कोयला की आपूर्ति शुरू हो गई है। इस पावर प्लांट से 1980 मेगावाट विद्युत का उत्पादन होना है। वर्तमान में 660 मेगावाट की एक यूनिट उत्पादन करना शुरू कर दिया है। इससे कोयला की आपूर्ति के लिए प्रतिदिन मालगाड़ी सुमेरपुर कस्बे से होकर गुजर रही हैं। शुक्रवार को दोपहर में कोयला लाद कर जा रही मालगाड़ी को कस्बे के रेलवे स्टेशन में कुछ देर के लिए रोका गया। कानपुर से प्रयागराज जा रही इंटरसिटी के गुजर जाने के बाद कोयला लदी मालगाड़ी को पावर प्लांट के लिए रवाना किया गया। नवेली पावर प्लांट में उत्पादन शुरू होने के बाद बुंदेलखंड क्षेत्र को भी पर्याप्त विद्युत उपलब्ध होने की उम्मीद है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा