Assam

मार्घेरिटा के लिडू में कोयला श्रमिक का शव बरामद

तिनसुकिया (असम), 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । मार्घेरिटा सबडिवीजन के लिडू के तिराप कोयलरी में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ। युवक का नाम कांछा बताया जा रहा है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, युवक मेघालय का रहने वाला था और लंबे समय से कोयले के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ था। लिडू के तिराप कोलियरी को नशीले पदार्थों के कारोबार और गांजा तस्करी का अड्डा माना जाता है, जहां कई वर्षों से कुछ युवक नशे का सेवन और उसकी तस्करी करते आ रहे हैं।

इसके बावजूद पुलिस प्रशासन की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक नशे का आदी था और उसकी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पहले भी शिकायतें की गई थीं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top