कोटा, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी में नीट की तैयारी कर रहे एक कोचिंग स्टूडेंट ने पंखे से फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया।
उड़ीसा का रहने वाला अभिजीत गिरी (18) अप्रैल 2024 से कोटा में रह रहा था। वह एक निजी कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रहा था। कोटा में पिछले 10 दिन में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का यह तीसरा मामला है।
विज्ञान नगर थाने के डीओ लालसिंह तंवर ने बताया कि गुरुवार रात सूचना मिली कि अंबेडकर कॉलोनी में जैन विला रेजिडेंसी हॉस्टल में एक नीट स्टूडेंट ने पंखे पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मौके पर पहुंच कर छात्र के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के आने के बाद छात्र का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पंखे में हैंगिंग डिवाइस भी नहीं लगा हुआ था। सुसाइड के कारण सामने नहीं आए।
हॉस्टल मालिक राजेंद्र जैन ने बताया कि अभिजीत अप्रैल 2024 से इस हॉस्टल में रह रहा है और नीट की तैयारी कर रहा था। 15 जनवरी को किराए के लिए बात हुई थी, तब अभिजीत ने कहा था कि मैं एक महीना और यहां रहूंगा। 16 जनवरी को रात मैस वाला (सोनू यादव) टिफिन देने आया तो अभिजीत ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद दो-तीन स्टूडेंट के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा तो देखा अभिजीत पंखे से लटका हुआ था। हॉस्टल मालिक ने बताया कि अभिजीत पढ़ने में अच्छा था और रेगुलर कोचिंग भी जाता था। उसे देखकर लगता नहीं था कि उसे किसी भी प्रकार का कोई तनाव है।
कोटा में साल 2025 के पहले महीने में यह स्टूडेंट के सुसाइड का तीसरा मामला है। इससे पहले सात जनवरी और आठ जनवरी को भी दाे स्टूडेंट ने सुसाइड किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित