बाराबंकी, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीओ जीआरपी विकास पांडेय ने बुढ़वल चौकी की औचक निरीक्षण किया। सोमवार को सीओ जीआरपी बुढ़वल जंक्शन पहुँचे। यहाँ पहुँचते ही उन्होंने मालखाना, रजिस्टर व साफ सफाई देखी। उसकी बाद उन्होंने जंक्शन परिसर का अंदर व बाहर से निरीक्षण किया। महादेवा के सावन मेले की भी जानकारी ली। इनके साथ चौकी प्रभारी जीआरपी संजय अग्निहोत्री व आरपीएफ प्रभारी अजमेर सिंह यादव सहित आरपीएफ व जीआरपी का स्टॉफ मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा