RAJASTHAN

सीएनजी गैस सिलेण्डर बेकाबू होकर पलटा, मची अफरा-तफरी

सीएनजी गैस सिलेण्डर बेकाबू होकर पलटा, मची अफरा-तफरी

जयपुर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नेशनल हाईवे-52 पर रामपुरा पुलिया पर शनिवार देर रात जयपुर से चौमू की ओर आ रहा एक सीएनजी गैस टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे मौके पर अफरा-तफरी माहौल हो गया। हादसे के बाद आधे किलोमीटर की दूरी पर दोनों ओर ट्रैफिक को रोक दिया गया। जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर का शीशा तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की जयपुर से तीन और चौमूं से तीन दमकल मौके पर पहुंची।

थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि रात सवा 10 बजे टैंकर पलटने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस कॉन्स्टेबल पूरणमल ने हौसला दिखाते हुए ट्रक के शीशे को तोड़कर ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां चौमूं और तीन गाड़ियां जयपुर से मौके पर पहुंची। फायर ब्रिग्रेड कर्मचारी अर्जुनलाल गुर्जर ने अपने साथी कर्मचारियों के साथ पानी की बौछार चलाई। जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हो सके। टैंकर खाली था और जयपुर से चौमू की ओर आ रहा था। चौमूं पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया। हाईवे के दोनों ओर एक टोल प्लाजा और जैतपुरा क्षेत्र के आस-पास एक किलोमीटर पहले ही ट्रैफिक को रोका गया। क्रेन की मदद से टैंकर को साइड में हटाकर यातायात को सुचारू किया गया। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि की घटना नहीं हुई है। टैंकर में गैस नहीं थी। इससे पुलिस ने राहत की सांस ली।

थानाधिकारी ने बताया कि सीएनजी गैस टैंकर पलटने के मामले में पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। समय रहते प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। करीब 3 घंटे तक दमकल कर्मियों ने टैंकर पर पानी की बौछार चलाई। इसके बाद दो क्रेन की मदद से टैंकर को साइड में हट कर 3 घंटे बाद ट्रैफिक यातायात को सुचारू किया गया और क्षतिग्रस्त टैंकर को टोल प्लाजा के पास खड़ा करवाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top