Uttar Pradesh

सीएमएस की छात्रा आरना ओम सिंह ने बनाए दो विश्व रिकॉर्ड

आरना

लखनऊ, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । सीएमएस गोमतीनगर कैंपस-1 की होनहार छात्रा आरना ओम सिंह ने योगासन के क्षेत्र में दोहरे विश्व कीर्तिमान स्थापित कर इतिहास रच दिया। इन रिकॉर्ड्स को योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल में आधिकारिक रूप से दर्ज किया गया। आरना ने एक समारोह में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में एक मिनट में 45 ‘कार्टव्हील’ करके ‘वन मिनट मिरेकल’ रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद, 3 मिनट 56 सेकंड तक लगातार 135 ‘कार्टव्हील’ कर एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस अवसर पर आरना ने अपनी उम्र के 11 वर्ष, 11 माह, और 11 दिन पूरे किए।

आरना को इस असाधारण उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष डॉ. सैयद रफत जुबेर रिजवी, योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल के सीईओ आचार्य श्री डॉ. यश पाराशर, और सीएमएस की प्रिंसिपल आभा अनंत ने आशीर्वाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस गौरवशाली अवसर पर आरना को वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित किया गया। रिकॉर्ड्स की घोषणा योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल की चीफ एडिटर डॉ. मालविका बाजपेई ने की। इसके अलावा आरना को सबसे कम उम्र, 10 वर्ष 10 माह 10 दिन, में योगासन पर दो पुस्तकें लिखने के लिए भी सम्मानित किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर आरना के प्रशिक्षक अमन जोशी, पिता ओम पाल सिंह (सहायक महाप्रबंधक, भारत संचार निगम लिमिटेड, लखनऊ), माता डॉ. प्रतिभा ओम सिंह (यूपीपीसीबी), बहन आहाना ओम सिंह, भाई प्रत्यांश सिंह और नाना-नानी भरत कुमार सिंह एवं कुसुम सिंह भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top