Uttrakhand

सीएमओ ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

मरीज को 108 सेवा उपलब्ध नहीं होगी तो   विभागीय एम्बुलेंस  की होगी व्यवस्था: सीएमओ

गुप्तकाशी, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया है। बुधवार उन्होंने जिला चिकित्सालय का प्रमुख अधीक्षक डॉ पीएस पोखरियाल एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी गंगोत्री धाम डॉ बीएस पांगती के साथ निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि आकास्मिक परिस्थितियों में यदि 108 सेवा हायर सेंटर ले जाने के लिए मरीजों को उपलब्ध न हो तो मरीज को विभागीय एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।

गौरतलब है कि बीते दिनों एक युवक को हाॅयर सेंटर के लिए एम्बुलेंस सेवा न मिलने पर पर परिजनों ने गहरी नाराजगी जाहिर की थी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस रावत ने कहा कि आम जनमानस के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी एवं सुदृढ़ीकरण किया गया है। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में स्थापित आईसीयू वार्ड, मेडिकल वार्ड, जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, ट्रामा सेंटर, क्रिटीकल केयर यूनिट, नेत्र अनुभाग, ऑक्सीजन प्लांट, पैथलॉजी लैब एवं चंदन लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों एवं उनके तीमारदारों से मुलाकत कर, चिकित्सालय से मुहैया करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक को निर्देश दिये गये कि आगामी चारधाम यात्रा एवं गर्मी के मौसम के दृष्टिगत चिकित्सालय में आवश्यक जीवनरक्षक औषधियां, उपकरण आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रखी जाए ताकि मरीजों एवं उनके तीमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। प्रमुख अधीक्षक को निर्देश दिए गए कि अक्रियाशील सी सी टी बी कैमरों को अतिशीघ्र क्रियाशील किया जाय साथ ही चिकित्सालय में साफ-सफाई रखने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये गये।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top