HimachalPradesh

एनक्यूएस के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य संस्थानों को सीएमओ ने किया सम्मानित

स्वास्थ्य संस्थानों के अधिकारियों को सम्मानित करते हुए सीएमओ कांगड़ा।
सम्मानित करते हुए सीएमओ

धर्मशाला, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक वीरवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला कांगड़ा के स्वास्थ्य संस्थानों को बेहतर स्वच्छता व्यवस्था व दी जा रही सेवा मानकों के लिए की सराहना की। साथ ही कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कांगड़ा के सराहनीय प्रदर्शन पर सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।

सीएमओ डॉ गुलेरी ने बताया कि एनक्यूएस (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम) के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य उपमंडल गोपालपुर के हेल्थ वेलनेस सेंटर चचियां, हैल्थ ब्लाक नगरोटा बंगवा के बलधर व मस्सल, नगरोटा सूरियां के धार कलरू एवं शाहपुर के प्रेई शामिल हैं। इस दौरान डॉ गुलेरी ने बेहतर कार्य के लिए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को सम्मानित किया एवं उनके स्वास्थ्य संस्थानों में उत्कृष्ट क्वालिटी के लिए उनकी सराहना की।

बैठक के दौरान अंर्तराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के बारे जानकारी देते हुए डॉ गुलेरी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (आईडीओपी) प्रत्येक वर्ष एक अक्टूबर को मनाया जाने वाला एक वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम है, जो वृद्धावस्था से जुड़ी चुनौतियों और अवसरों के संबंध में जन जागरूकता पर जोर देता है तथा चुनौतियों का सामना कर रहे वृद्धजनों की सहायता के लिए सामुदायिक संगठनों, परिवारों और हितधारकों को संगठित करता है। डॉ गुलेरी ने वर्ष 2024 में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का थीम है सम्मान के साथ वृद्धावस्था दुनिया भर में वृद्धजनों के लिए देखभाल और सहायता प्रणालियों को मजबूत करने का महत्व के बारे विस्तृत जानकारी दी ।

बैठक में डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि आगामी 21 से 23 अक्टूबर तक टांडा मेडिकल कॉलेज में तीन दिवसीय फैमिली प्लानिंग शिविरों का आयोजन होगा। इन शिविरों से स्वास्थ्य उपमंडल त्यारा, नगरोटा बंगवा, शाहपुर के लाभार्थियों के लिए सुविधा मिलेगी।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top