Haryana

सी.एम.के. महाविद्यालय के विद्यार्थी ने अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप  में जीता स्वर्ण पदक

अन्तरराष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में  स्वर्ण पदक विजेता
अन्तरराष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में  स्वर्ण पदक विजेता

सिरसा, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सी.एम.के. नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बी.ए. तृतीय वर्ष के हरीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के भदोही वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय गोजू आरयू कराटे चैम्पियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। बीती आठ से 10 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में विश्व भर से नेपाल , भूटान , थाईलैंड , कजाकिस्तान, 23 देशों की टीमों ने भाग लिया इस शानदार जीत पर सिरसा शिक्षा समिति के अध्यक्ष अरविंद बंसल महासचिव सुरेश गोयल व समिति के सभी पदाधिकारियाें ने शुभकामनाएं दी व निरंतर इसी तरह परिश्रम करते रहने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ॰ रंजना ग्रोवर व महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने पुष्प मालाओं से शानदार स्वागत किया।

इस शानदार जीत पर महाविद्यालय प्राचार्या ने हरीश कुमार को सहस्त्र सहस्त्र मंगलकामनायें, शुभ आशिष देते हुए कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी निरन्तर स्वर्ण पदक जीत कर महाविद्यालय को गौरवान्वित कर रहें जो कि बेहद हर्ष का विषय हैं, इस उपलब्धि से सभी विद्यार्थियों को प्रेरणा लेनी चाहिए कि यदि संकल्प अर्जुन की भांति स्पष्ट हो तो निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होती ही है इसके लिए सदेव सक्रिय, सकारात्मक उर्जावान होकर जागरुकता के साथ अपने धेय को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय की खेल संयोजिका वाणिज्य विभाग की संगीता नन्दा शारिरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष अनिल व समस्त महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने शुभकामनायें दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर

Most Popular

To Top