


गोरखपुर, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वरिष्ठ समाजसेवी रेवती रमण दास अग्रवाल के आवास (पुरुषोत्तम निवास, आर्यनगर) पहुंचे। रेवती रमण दास (92) का 28 फरवरी को निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने यहां उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। वे महराणा प्रताप शिक्षा परिषद समेत कई अन्य शिक्षण संस्थाओं के वरिष्ठ सदस्य व आर्यनगर श्रीरामलीला समिति आर्यनगर के अध्यक्ष भी रहे हैं। वे पूर्व पार्षद व सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन समेत कई दायित्वों का भी निर्वहन कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारीजनों को ढांढस भी बंधाया। इस दौरान स्व. दास की पत्नी विमला दास, पुत्र कीर्ति रमण दास, ज्योति रमण दास, परिवार के श्रीरमण दास, इंद्ररमण दास, कार्तिकेय रमण दास, रत्नेश रमण दास, वरिष्ठ व्यापारी नेता पुष्पदंत जैन, पार्षद गौरव तिवारी, पूर्व पार्षद जितेंद्र सैनी, संजय अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
