Uttar Pradesh

सीएम योगी दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंचे देवी पाटन

Devipatan

बलरामपुर,04 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के लिए शुक्रवार काे बलरामपुर स्थित देवीपाटन मंदिर पहुंचे हैं। रात्रि

विश्राम के बाद शनिवार की सुबह कई कार्यक्रमाें में शामिल हाेंगे और फिर प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी राजकीय हेलीकॉप्टर से आज शाम 5:35 बजे शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन द्वारा संचालित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भावनियापुर हैलीपेड पर उतरा। यहां से मुख्यमंत्री का काफिला सुरक्षा व्यवस्था के बीच देवीपाटन मंदिर पहुंचा है। सुरक्षा कारणों से मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से रोका गया। मुख्यमंत्री के मंदिर प्रवेश के बाद श्रद्धालुओं का आवागमन पुनः शुरू कर दिया गया।

मुख्यमंत्री योगी मंदिर में विश्राम के बाद शनिवार को दुर्गा अष्टमी के अवसर पर मां पाटेश्वरी के दर्शन और पूजन करेंगे। गौशाला में गोवंशों को हरा चारा खिलाएंगे। इसके साथ संभावना जताई जा रही है कि वे अष्टमी पूजा भी देवीपाटन में ही कर सकते हैं। ————

(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन

Most Popular

To Top