
बीकानेर, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश मंत्री वासु चावला ने मंगलवार काे बीकानेर में कहा कि पहली बार राजस्थान दिवस को संभाग स्तर पर पूरे सप्ताह मनाया जा रहा है। बीकानेर संभाग मुख्यालय पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार काे किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगमन से पूर्व तैयारी बैठक में भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया की माैजूदगी में चावला ने बताैर मुख्य वक्ता कहा कि इस किसान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बीकानेर शहर और देहात से हजारों कार्यकर्ता इस किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। उन्हाेंने किसान सम्मेलन को किस तरह सफल बनाया जाए इसको लेकर जिला पदाधिकारियों, मंडल, मोर्चा अध्यक्षों से चर्चा की।
छाजेड़ ने कहा बीकानेर शहर में मुख्यमंत्री भजनलाल का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री की एक झलक पाने को लोग उत्साहित है। बीकानेर की जनता पलक पांवड़े बिछाकर उनके स्वागत को आतुर है। देहात जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर पंचारिया ने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सुनने केलिए बीकानेर देहात की प्रत्येक विधानसभा से हजारों किसान इस किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन महामंत्री मोहन सुराणा ने किया। जिला मंत्री, मीडिया संयोजक भाजपा बीकानेर मनीष सोनी के अनुसार बैठक में विधायक सिद्धि कुमारी, विश्वनाथ मेघवाल, ताराचंद सारस्वत सहित अनेक उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
