नाहन, 11 नवंबर (हिं.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार से सिरमौर जिला के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेले का शुभारंभ करेंगे, साथ ही कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री सोमवार सुबह नई दिल्ली से हेलीकॉप्टर द्वारा पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के क्वागधार हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से वह सड़क मार्ग से भूरेश्वर महादेव मंदिर जाएंगे, जहां भगवान शिव की 51 फीट ऊंची नव स्थापित मूर्ति का जनता को समर्पण करेंगे। इसके साथ ही क्वागधार में हेलीपैड और भूरेश्वर महादेव वन वाटिका का उद्घाटन भी करेंगे। इस दौरान वह जन शिकायतों का निवारण भी करेंगे।
क्वागधार हेलीपैड से मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर द्वारा माइनाबाग के लिए प्रस्थान करेंगे। माइनाबाग से सड़क मार्ग से गिरी तट पहुंचकर मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे भगवान परशुराम की पालकी का स्वागत करेंगे। इसके बाद वह एचपीडीसी रेणुकाजी होटल जाएंगे, जहां शाम 5:35 बजे भगवान परशुराम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री महिला मंडलों द्वारा आयोजित महानाटी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
शाम 7:25 बजे, मुख्यमंत्री श्री रेणुकाजी मेला के उद्घाटन समारोह में उपस्थित होंगे, जहां वह विधिवत मेले का उद्घाटन करेंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री का यह दौरा मंगलवार सुबह माइनाबाग हेलीपैड से शिमला के लिए रवाना होने के साथ समाप्त होगा, जहां से वह 10:05 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा शिमला लौटेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर