Maharashtra

28 से 30सितंबर तक भाईंदर में भागवत सत्संग में सीएम शिंदे शामिल होंगे

मुंबई, 23सितंबर (Udaipur Kiran) । ठाणे में ओवला माझीबाड़ा के विधायक प्रताप सरनाईक की ओर से भाईंदर में 28 सितंबर से भागवत सत्संग ने 30 सितंबर के दौरान ‘सनातन राष्ट्रसम्मेलन’ का आयोजन किया है.।ठाणे में आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए विधायक प्रताप सरनाइक ने बताया कि यह सत्संग प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक बालासाहेब ठाकरे मैदान, भाईंदर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस भागवत सत्संग सनातन राष्ट्र सम्मेलन यह पहली बार है कि मीरा भाईंदर में इतने बड़े पैमाने पर इस बैठक का आयोजन किया गया है और शहर में इसे लेकर उत्साह का माहौल है.।बताया जाता है कि इस भागवत सत्संग सनातन राष्ट्रसम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में अनिरुद्धाचार्य जी महाराज उपस्थित रहेंगे। तीनों दिन उनका प्रवचन होगा. ।तीसरे दिन ईसा पूर्व बालयोगी सदानंद महाराज, अनंत श्री विभूषित श्री अयोध्या कोसलेस सदन पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री वासुदेवाचार्य ‘विद्याभास्कर’ जी महाराज, अनंत श्री विभूषित श्री पश्चिमन्नै द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज, स्वामी गोविंद देव गिरि जी महाराज कोषाध्यक्ष – राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र इस बैठक में न्यास (अयोध्या), गजानन ज्योतकर गुरुजी अयोध्या श्री राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठ पुरोहित आदि भी प्रवचन देंगे। 30 सितम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे की उपस्थिति में सत्संग में भाग लेने वाले संतों का सम्मान किया जाएगा।इसके पूर्व 28 सितम्बर को हिन्दू जनजागरण यात्रा को नवघर मैदान से स्व. बाला साहेब ठाकरे को मैदान में ले जाया जाएगा. ।इसके अलावा 30 सितंबर को शाम को. हनुमान मंदिर नवघर, शाम 5 बजे से बाला साहेब ठाकरे मैदान तक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।. इस यात्रा में 5100 महिलाएं शामिल होंगी.। कार्यक्रम का मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा किया जायेगा।इस भागवत सत्संग के लिए बाला साहेब ठाकरे मैदान में 40 से 50 हजार लोगों के लिए वातानुकूलित डोम टेंट बनाया जा रहा है. ।सुरक्षा की दृष्टि से मदद के लिए 100 महिला एवं 100 पुरुष सेवक उपलब्ध रहेंगे.। विधायक प्रताप सरनाईक ने कहा कि सुरक्षा को लेकर उचित सावधानी बरती गयी है.।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top