Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ फिल्‍म कलाकार शिवकुमार दीपक का निधन, सीएम साय ने जताया शोक

shiv kumar dipak

रायपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ सुप्रस‍िद्ध फिल्‍म कलाकार शिवकुमार दीपक का आज गुरुवार को निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा कल 26 जुलाई को उनके गृह ग्राम पोटिया कला, जिला दुर्ग से निकाली जाएगी। इस खबर से संपूर्ण कला जगत में शोक की लहर फैल गई है।

बता दें कि स्वर्गीय शिवकुमार दीपक चंदैनी गोंदा से लेकर व‍िभ‍िन्‍न छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जाने जाते थे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया शोक :

शोक संदेश में सीएम ने ल‍िखा क‍ि, छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म कहि देबे संदेस से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले, वरिष्ठ कलाकार श्री शिवकुमार दीपक जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। उनका निधन छत्तीसगढ़ी फिल्म और कला जगत की अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति।

पूरा जीवन एक्टिंग में समर्पित रहा

बता दें कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों में कॉमेडियन की फेहरिस्त में उनका नाम टॉप पर रहा है। शिवकुमार दीपक की उम्र लगभग 90 के आसपास रही है, पर उनका अभिनय उनकी सांसों में समाया हुआ था। उनका हर कदम एक्टिंग के लिए समर्पित रहा। छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म कहि देबे संदेश से अभिनय की शुरुआत हुई और घरद्वार में भी एक्टिंग की। बता दें कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में ये दोनों फिल्में मील का पत्थर मानी जाती हैं। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने निर्माता निर्देशक प्रेम चंद्राकर, सतीश जैन, संतोष जैन के साथ दूरदर्शन से लेकर बीबीसी के कार्यक्रमों में अपने अभिनय की उम्दा छाप छोड़ी थी। कल उनके गृह ग्राम पोटिया कला में उन्हें श्रद्धांजलि देने कलाकार बड़ी संख्या में एकत्रित होंगे।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top