Bihar

जिले के 169 ग्राम पंचायतों में 203 खेल मैदान का सीएम ने किया ऑनलाइन शिलान्यास

अररिया फोटो:आयोजित कार्यक्रम में समाहरणालय में डीएम और अन्य अधिकारी

अररिया 19 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जिला में मनरेगा से 19 करोड़ 29 लाख 60 हजार रुपये की लागत से 9 प्रखंडों के 169 ग्राम पंचायतों में 203 खेल मैदान का शिलान्यास रिमोट के माध्यम से ऑनलाइन किया।

इस अवसर पर समाहरणालय अररिया स्थित परमान सभागर में शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही पटना में आयोजित उक्त शिलान्यास कार्यक्रम लाइव प्रसारण भी किया गया। इस खेल मैदान शिलान्यास कार्यक्रम में डीएम अनिल कुमार,डीडीसी रोजी कुमारी,डीपीआरओ मनीष कुमार सहित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अररिया के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

इस संबंध में बताया गया कि अररिया जिला में मनरेगा से 19 करोड़ 29 लाख 60 हजार रूपये की लागत से 9 प्रखंडों के 169 ग्राम पंचायतों में 203 खेल मैदान का शिलान्यास किया गया। जिसमें बड़े मैदान के रूप में 29 खेल मैदान,मध्यम मैदान के रूप में 50 एवं छोटे मैदान के रूप में 124 खेल मैदान का कार्य प्रारंभ किया गया।जानकारी दी गई कि भूमि की उपलब्धता के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में निम्न तीन प्रकार के खेल मैदान विकसित किये जा रहे हैं। पहले प्रकार के खेल मैदान बड़े आकार के होंगे, जिनका क्षेत्रफल 04 एकड़ तक का है। बड़े खेल मैदान में गाँव के युवाओं को खेलने के लिए क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, रनिंग बैडमिंटन, ऊँची कूद, लम्बी कूद, कबड्डी और खो-खो खेलों की सुविधाएं स्थानीय आवश्यकता अनुसार ग्रामीण युवाओं के लिए विकसित की जायेंगी।

दूसरे प्रकार के खेल मैदान मध्यम आकार के होंगे जिनका क्षेत्रफल 01 से 1.5 एकड़ तक का है। मध्यम आकार के खेल मैदान में क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, रनिंग ट्रैक, बैडमिंटन, ऊँची कूद और लम्बी कूद की सुविधाएं स्थानीय आवश्यकता अनुसार ग्रामीण युवाओं के लिए विकसित की जायेंगी। तीसरे प्रकार के खेल मैदान छोटे आकार के हैं जिनका क्षेत्रफल एक एकड़ से कम है। इसमें कुल चार प्रकार की खेल सुविधाओं बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, रनिंग ट्रैक और बैडमिंटन को शामिल किया गया है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top