
-मुख्यमंत्री ने स्थानीय एवं प्रवासी पक्षियों का प्राकृतिक जीवन प्रभावित न हो, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए
-200 करोड़ रुपये के अनुमानित खर्च से विकसित हो रहा प्रोजेक्ट
गांधीनगर/अहमदाबाद, 06 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को पोरबंदर के निकट स्थित मोकर सागर वेटलैंड (आर्द्रभूमि) क्षेत्र का दौरा किया, जिसे राज्य सरकार द्वारा 200 करोड़ रुपए के अनुमानित खर्च से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने मानचित्र के माध्यम से समग्र प्रोजेक्ट की बारीकी से जानकारी हासिल की। इसके अलावा, उन्होंने दूरबीन के जरिए मोकर सागर के नैसर्गिक नजारे को निहारा।
मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध माधवपुर घेड मेले में शामिल होने से पहले मोकर सागर में निर्माणाधीन इस समग्र प्रोजेक्ट का निरीक्षण करते हुए स्थानीय और यायावर पक्षियों का प्राकृतिक जीवन प्रभावित न हो, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने पर्यटकों की आवाजाही के दौरान व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भी आवश्यक मार्गदर्शन दिया। इसके साथ ही उन्होंने समग्र प्रोजेक्ट के निर्माण की समयावधि और पर्यटकों की सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी हासिल की। पर्यटन विभाग के सचिव राजेन्द्र कुमार ने नक्शे के जरिए मुख्यमंत्री को समग्र प्रोजेक्ट, मोकर सागर वेटलैंड क्षेत्र की विशेषताओं और पक्षियों की विविधताओं के विषय में अवगत कराया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत वर्ष अक्टूबर में अमरेली जिले के लाठी नगर से मोकर सागर वेटलैंड क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के प्रोजेक्ट का ई-शिलान्यास किया था। उल्लेखनीय है कि सर्दियों के मौसम में यायावर पक्षी हजारों मील का सफर तय करके मोकर सागर में डेरा डालते हैं। साथ ही, यहां स्थानीय पक्षियों की विविधता भी देखने को मिलती है।
राज्य सरकार द्वारा यहां पक्षी प्रेमियों और पर्यटकों के लिए वॉच टावर, इंटरप्रिटेशन सेंटर, वेटलैंड पार्क, स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए फूड कोर्ट और कम्यूनिटी सेंटर आदि बनाने का काम प्रगति पर है। इसके अलावा, यहां अन्य प्राथमिक सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री मुळुभाई बेरा, मुख्य सचिव पंकज जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष परबतभाई परमार, विधायक अर्जुनभाई मोढवाडिया, पूर्व मंत्री बाबूभाई बोखीरिया, रमेश पटेल, गुजरात पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
