Delhi

सीएम ने किया रोहिणी में एनसीसी कैडेट्स के लिए अंडरग्राउंड शूटिंग रेंज का उद्घाटन 

मुख्यमंत्री आतिशी अंडरग्राउंड शूटिंग रेंज का उद्घाटन की

नई दिल्ली, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रोहिणी में एनसीसी कैडेट्स के लिए वर्ल्ड क्लास अंडरग्राउंड शूटिंग रेंज का मंगलवार को उद्घाटन किया।

इस अवसर पर आतिशी ने कहा कि आज हम यहां दिल्ली के एनसीसी निदेशालय में हैं, जो रोहिणी में एक विश्व स्तरीय भूमिगत शूटिंग रेंज के उद्घाटन के लिए है। दिल्ली सरकार हमेशा दिल्ली के युवाओं और बच्चों को विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। आज प्रशिक्षकों के साथ-साथ हमें भी शूटिंग करने का अवसर मिला।

आतिशी ने कहा कि यह सुविधा अत्याधुनिक लक्ष्य प्रणालियों और उन्नत उपकरणों से सुसज्जित होगी और यह पूरे वर्ष चौबीसों घंटे काम करेगी। उन्होंने कहा कि यह सुविधा कैडेटों को अभ्यास करने और अपने कौशल को बेहतर बनाने के लिए निर्बाध अवसर प्रदान करेगी।

मनु भाकर जैसे ओलंपियनों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे उम्मीद है कि अगला ओलंपिक पदक हमारे राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेटों में से कोई जीतेगा।

उन्होंने कहा कि खेल प्रशिक्षण अक्सर बहुत महंगा होता है और कई लोग इसमें अपने बच्चों को नहीं भेज पाते है। ऐसे कई प्रतिभाशाली युवा हैं, जिनके माता-पिता पेशेवर प्रशिक्षण का खर्च नहीं उठा सकते।

आतिशी ने कहा कि यह सुविधा दिल्ली के खिलाड़ियों, खासकर, जिसके साथ पैसे की दिक्कत है। उन खिलाड़ियों को अपने सपनों को साकार करने के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी।

उन्होंने कहा कि एनसीसी की स्थापना युवाओं को राष्ट्र के लिए योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गई थी। एनसीसी का लक्ष्य बच्चों में देशभक्ति की भावना पैदा करना है, जो युवाओं के लिए दिल्ली सरकार के मिशन के अनुरूप है।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top