नई दिल्ली, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली के सुंदर नगरी में आज 131 कमरों वाले एक नए स्कूल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं, इसलिए जरूरी है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए। बाल दिवस के अवसर पर सुंदर नगरी के इस नए स्कूल को बच्चों को समर्पित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस है, जो बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। ऐसे में बच्चों के लिए इसे बड़ा उपहार क्या हो सकता है कि जहां स्कूल नहीं है वहां उनको शिक्षा का सुनहरा अवसर मिले। उन्होंने कहा कि यह हमारे शहर का सबसे घनी आबादी वाला इलाका है। बच्चे यहां दो शिफ्ट में पढ़ाई करेंगे। सुंदर नगरी, नंद नगरी, मंडोली और हर्ष विहार जैसे क्षेत्रों से सात हजार से अधिक बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करेगा।
मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने यहां से भू-माफिया को दूर किया और इस स्कूल का निर्माण किया गया। इस स्कूल में 131 कमरे, 7 लैब, स्टाफ रूम, कॉन्फ्रेंस रूम, मल्टीपर्पज हॉल और लेक्चर थियेटर है। यहां तक कि निजी स्कूलों में भी ऐसी सुविधाएं नहीं हैं, जैसा कि वह सुंदर नगरी में एक सरकारी स्कूल में है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही देश की प्रगति का आधार है। शिक्षा के ज़रिए असमानता और ग़रीबी की जंजीरों को तोड़ते हुए ही समर्थ और विकसित भारत की नींव रखी जा सकती है।
आतिशी ने कहा कि इसी इरादे के साथ पिछले 10 सालों में हमने अपने स्कूलों में पढ़ने वाले हर बच्चे को अच्छे भविष्य के सपने देखने और उसे पूरा करने का अवसर दिया है। ताकि ये नन्हे बच्चे अपनी मेहनत, प्रतिभा और देशभक्ति के जुनून के साथ भारत को दुनिया का नंबर एक देश बना सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी