Haryana

हिसार के नशा मुक्ति केंद्र में सीएम फ्लाइंग की रेड,मिली कई खामियां

छापेमारी के दौरान नशा मुक्ति केंद्र के रिकार्ड की जांच करते सीएम फ्लाइंग टीम के अधिकारी।

सीएम फ्लाइंग को मिली थी मरीजों के उपचार में लापरवाही सहित अनेक खामियांहिसार, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के कस्बा हांसी में भिवानी रोड पर रामसिंह कालोनी स्थित विश्वास नशा मुक्ति केंद्र पर सीएम फ्लाइंग टीम ने छापा मारा। छापे के दौरान नशा मुक्ति केंद्र में इमरजेंसी डोर व अग्निशमन सिलेंडर पर एक्सपायरी डेट अंकित नहीं होने सहित कई कमियां मिली।सीएम फ्लाइंग टीम में शामिल नागरिक अस्पताल के एमओ डॉ. जगदीप ने गुरुवार को छापे के दौरान बताया कि उनको एक गुप्त सूचना मिली थी कि रामसिंह कालोनी स्थित विश्वास नशा मुक्ति केंद्र पर नशा पीड़ित मरीजों के उपचार में घोर लापरवाही बरती जा रही है और सही तरीके से मरीजों की देखभाल व दवाइयां नहीं दी जा रही हैं। इसके आधार पर सुबह सीएम फ्लाइंग की टीम के साथ मिलकर नशा मुक्ति केंद्र पर छापेमारी की है। डॉ. जगदीप ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें नशा मुक्ति केंद्र पर मुख्य द्वार के अलावा कोई इमरजेंसी दरवाजा नहीं मिला। अगर नशा मुक्ति केंद्र में आगजनी, प्राकृतिक आपदा या अन्य किसी प्रकार की कोई दूसरी इमरजेंसी आती है तो यहां उपचाराधीन लोगों को केंद्र से बाहर निकालने में बहुत बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। केंद्र के अंदर लगे फायर सिलेंडर पर एक्सपायरी डेट अंकित नहीं थी। डॉ. जगदीप ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र पर चार डॉक्टरों का स्टॉफ है जिनमें डॉ. विक्रम यहां रोजाना यहां आते हैं वहीं एक साइक्राइटिस्ट एमडी डॉक्टर की सेवाएं उपलब्ध हैं लेकिन वे सप्ताह में एक दिन यहां आते हैं। तीन डॉक्टरों का यहां रोजाना आने का रिकॉर्ड पाया गया है। डॉ. जगदीप ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र पर एक एमडी साइक्राइटिस्ट डॉक्टर का होना जरूरी होता है। नशा मुक्ति केंद्र में उपचाराधीन मरीजों से की गई पूछताछ में उन्होंने बताया कि साइक्राइटिस्ट डॉक्टर सप्ताह में एक बार यहां आते हैं। डॉ. जगदीप ने बताया कि अभी हम सारा रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं अभी तक इमरजेंसी डोर के अलावा कोई बड़ी खामी नजर नहीं आई है। छोटी-मोटी कई खामियां जरूर सामने आई हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान मिली खामियों के बारे में रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। अभी जांच जारी है। उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र का लाइसेंस वैध है और यह 2027 तक वैलिड है। उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में 15 बैड हैं और जांच के दौरान केंद्र पर 13 मरीज अपना इलाज करवा रहे थे। रेड के दौरान सीएम फ्लाइंग के अधिकारी चंद्रभान व नागरिक अस्पताल के एमओ डाक्टर जगदीप शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top