Haryana

हिसार : हशविपा कार्यालय में सीएम फ्लाइंग का छापा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मिला गैर हाजिर

हुडा कार्यालय में छापे के दौरान जांच पड़ताल करते सीएम फ्लाइंग के अधिकारी।

सीएम विंडो व जन संवाद की शिकायतें पाई गई लंबित

हिसार, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीएम फ्लाइंग की टीम ने हशविपा कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गैर हाजिर पाया गया। सीएम फ्लाइंग ने छापे के दौरान अन्य कागजात व सरकार के नियमानुसार होने वाले कार्य भी चैक किए। सीएम फ्लाइंग की टीम शुक्रवार सुबह निरीक्षक रिछपाल, उप निरीक्षक चन्द्रभान, कुलदीप व सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र की टीम ने हुडा कार्यालय में छापा मारा।

छापे के दौरान टीम ने जांच की तो पाया गया कि कार्यालय में कुल 101 कर्मचारियों की नियुक्ति पाई गई, जिनमें से बेलदार बलराज गैर हाजिर पाया गया। टीम ने जांच के दौरान पाया कि वर्ष 2023-24 में कार्य के लिए आनलाइन व आफलाइन सीवरेज, रोड, मुरम्मत, बागवानी व बिजली संबंधी कुल 648 टेंडर जारी किए जाने पाए गए जिनमें से 534 टेंडर पूरे, 112 प्रगति पर व दो टेंडर रद करने पाए गए।

इसी प्रकार सीएम विंडो पर आई 191 शिकायतों में से 74 शिकायतों का निपटारा व 59 शिकायतें लंबित पाई गई। इसी तरह जन संवाद की कुल 81 शिकायतों में से कुल 37 का निपटारा व 24 की एटीआर भेजने व 20 शिकायतें लंबित पाई गई। वर्ष 2023-24 में सीवरेज व पानी के 55 कराेड़ 45 लाख 9 हजार 969 के बिल जारी किए गए, जिसमें से 49 कराेड़ 54 लाखा 8023 रुपये की रिकवरी पाई गई। इसमें 59 लाखा 11 हजार 946 की रिकवरी बकाया पाई गई। जांच पड़ताल में पाया गया कि 94.556 एकड़़ भूमि पर कोर्ट केस लंबित होने के कारण अवैध कब्जा होना पाया गया, जिसकी रिपोर्ट भेज दी गई है। इसके अलावा सीएम फ्लाइंग ने छापे के दौरान अन्य कागजों व स्कीमों की भी जांच की।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर शर्मा

Most Popular

To Top