Haryana

सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर पकड़े अवैध पटाखे

कार्रवाई करते हुए टीम सदस्य।

जींद, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । गुरूवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने नई सब्जी मंडी के पास गुप्ता कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीएम फ्लाइंग के डीएसपी पवन शर्मा ने बताया कि दुकानदार प्रिक्षू गुप्ता बिना लाइसेंस के पटाखे व विस्फोटक पदार्थ बेच रहा था। जिस पर छापेमारी कर चार क्विंटल 31 किलोग्राम 200 ग्राम विस्फोटक पदार्थ मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सब्जी मंडी में धड़ल्ले से पटाखों को बेचा जा रहा है। जोकि एनसीआर नियमों का उल्लंघन है। जींद में पटाखों की बिक्री पर सख्त बैन है। डीएसपी पवन शर्मा के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह, एसआई सतपाल सिंह, एसआई चरण सिंह, एफएफएसओ देवीप्रसन्न, एएसआई नवजीत, तेजवीर की टीम ने सब्जी मंडी की दुकान नंबर 16 के गुप्ता कोल्ड ड्रिंक्स पर पहुंचे।

यहां दुकानदार प्रिक्षू गुप्ता को साथ लेकर उसके गोदाम पर छापेमारी की गई तो भारी मात्रा में पटाखे मिले। इसमें फिरकी, फुलझड़ी, थैली बमं, पॉप राकेट, चटर-पटर समेत दूसरे ज्वलनशील और विस्फोटक पदार्थ मिले। दुकानदार से लाइसेंस मांगा गया तो वह लाइसेंस दिखाने में नाकाम रहा। टीम ने पटाखों को प्लास्टिक के कट्टों में पैक किया था। इसका वजन किया गया तो चार क्विंटल 31 किलोग्राम 200 ग्राम पाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top