Haryana

हिसार : बिजली निगम कार्यालयों पर पर सीएम फ्लाइंग का छापा

बिजली निगम कार्यालय में जांच करती सीएम फ्लाइंग की टीम।

कर्मचारियों व अधिकारियों की हाजिरी जांच, अन्य रिकॉर्ड की भी की पड़ताल

हिसार, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिसार। सीएम फ्लाइंग की टीम ने कैंप चौक के पास स्थित बिजली निगम के सिटी सब डिवीजन में छापा मारा। सीएम फ्लाइंग टीम ने इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों की हाजिरी जांची और रिकॉर्ड की जांच की।

सीएम फ्लाइंग की टीम शुक्रवार काे बिजली निगम के सिटी सब डिवीजन कार्यालय पहुंची। उप निरीक्षक चन्द्रभान के नेतृत्व में कार्यालय पहुंची। सीएम फ्लाइंग को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कर्मचारी समय पर कार्यालय में नहीं आते और विभिन्न कार्यों में भी अनियमितताएं बरती जा रही है। इस दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम ने हाजिरी रजिस्टर चैक किए। यहां पर एसडीओ मुकेश रोहिल्ला हाजिरी मिले। उनको साथ लेकर अन्य कर्मचारियों की हाजिरी जांची गई। इस दौरान पाया गया कि सिटी सब डिवीजन के 51 में से तीन कर्मचारी छुट्टी पर हैं जबकि बाकी हाजिर मिले। इसी तरह सेक्टर 1-4 सब​ डिवीजन कार्यालय में तैनात सभी 22 अधिकारी व कर्मचारी हाजिरी पाए गए। यहां पर टीम ने एसडीओ मनदीप कुंडू को साथ लेकर ​हाजिरी रजिस्टर चैक किए।

सीएम फ्लाइंग ने जांच के दौरान पाया कि इस वर्ष जनवरी से अब तक 20 किलोवाट के कुल 2822 बिजली कनेक्शन तथा 20 किलोवाट से अधिक के 38 बिजली कनेक्शन जारी किए पाए गए। जांच में पाया गया कि 20 किलोवाट से अधिक एलटी इंडस्ट्रीज की रीडिंग प्राइवेट एजेंसी मैसर्ज इंफ्राटैक द्वारा सीएमआईआरआई आनलाइन लेनी पाई गई। सीएम फ्लाइंग ने डिफाल्टर बिलों का निरीक्षण किया तो पाया गया कि पिछली बकाया राशि एरियर के रूप में अगले बिल में दशाई गई है। निरीक्षण के दौरान 7870 उपभोक्ता डिफाल्टर पाए गए ​जिनकी बकाया राशि 5 करोड़ 73 लाख पाई गई। इनमें से 2278 उपभोक्ताओं ने अब तक 2 करोड़ 21 लाख रुपये जमा भी करवा दिए हैं। जांच के दौरान पांच हजार रुपये से अधिक के 1058 उपभोक्ता डिफाल्टर पाए गए जिनकी कुल राशि 2 करोड़ 35 लाख रुपये पाई गई।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top