CRIME

जींद में सीएम फ्लाइंग ने पकड़ी नकली घी की फैक्टरी

सीएम फ्लाइंग की टीम जींद में नकली घी फैक्टरी की जांच करते हुए

जींद, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । सीएम फलाइंग जींद की टीम ने गांव खेड़ी तलौड़ा के एक घर में अवैध रूप से चल रही घी की फैक्टरी को पकड़ा है। टीम ने छापामारी करके वहां से काफी मात्रा में घी बरामद किया है। इस कार्रवाई के दौरान सीएम फ्लाइंग के डीएसपी पवन कुमार, उपनिरीक्षक सतपाल सिंह व एएसआई चरण सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके साथ-साथ फूड एंड सेफ्टी विभाग की ओर से डा. योगेश कादियान की टीम भी मौजूद रही।

सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि गांव खेड़ी तलौड़ा के एक मकान में गांव सिवाह निवासी अनिल द्वारा अवैध रूप से घी की फैक्टरी चलाई जा रही है और वहां पर विभिन्न मार्कों का घी पैक करके बाजार में उतारा जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर गुरूवार को छापेमारी की।

रेड के दौरान टीम ने वहां पर 500 लीटर वनस्पति घी, कामधेनू मार्का का 10 लीटर घाय का घी व दीक्षा व शिक्षा मार्का का 10 लीटर देशी घी मिला। फूड सेफ्टी विभाग के डा. योगेश कादियान की टीम ने तीनों घी के तीन सैंपल व चार-चार नमूने लिए गए। टीम ने फैक्टरी के मालिक से लाईसेंस मांगा तो वह कोई लाईसेंस पेश नहीं कर पाया।

सीएम फलाइंग के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यहां रेड की गई थी। रेड के दौरान यहां काफी मात्रा में घी मिला है। घी के सैंपल फूड एण्ड सेफ्टी विभाग द्वारा लिए गए हैं। सभी सैंपलों को जांच के लिए लेबोरेट्री में भेजा जाएगा। वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फैक्टरी मालिक के पास कोई लाईसेंस नहीं मिला है, जिसके लिए उसको अलग से नोटिस दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top