– दस जनवरी काे चंडीगढ़ में अपनी रिपाेर्ट पेश करेंगे सभी एसपी व रेंज के आईजी
चंडीगढ़, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा में नए अपराधिक कानूनों को लागू करने तथा प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं पर पुलिस की हाेने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट लेने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक बुला ली है। मुख्यमंत्री बनने के बाद सैनी पहली बार प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे।
दस जनवरी को चंडीगढ़ में होने वाली इस बैठक में हरियाणा की सभी पुलिस रेंज के आईजी, सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक के अलावा वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। हरियाणा में पिछले समय के दौरान हुई कई अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में हैं। इसमें प्रदेश के जिला तथा रेंज अधिकारियों के अलावा गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, एडीजीपी स्तर के अधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक को लेकर शनिवार को प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो बैठक में सभी जिला पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिलों की क्राइम रिपोर्ट पेश करेंगे।
इसके अलावा संगठित अपराध के मुद्दे पर प्रदेश स्तर पर अपनाई जानी वाली रणनीति को भी पुलिस विभाग अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। इस सबसे अहम इस बैठक में नए आपराधिक कानूनों को लागू करने की दिशा में अब तक पुलिस की हाेनी वाली तैयारियों पर एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष पेश की जाएगी। हरियाणा में अगले महीने से नए आपराधिक कानूनों को भी लागू किया जाएगा। हरियाणा पुलिस इसके लिए कर्मचारियों को लगातार बैठकों का आयोजन कर रही है। पुलिस थानों व चौकियों तक कर्मचारियों को नए आपराधिक कानूनों के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर स्वयं इसे मॉनिटर कर रहे हैं। नए आपराधिक कानूनों को लागू करने के लिए अब तक किए गए कार्यों के बारे में भी एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष पेश की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा