Gujarat

सांसद सामूहिक विवाहोत्सव में 122 युगल बंधे परिणय सूत्र में, सीएम ने दिया आशीर्वाद

प्राँतीज के आमोदरा में रविवार को आयोजित ‘सांसद सामूहिक विवाहोत्सव 2025’ में परिणय सूत्र में बंधे नवदंपती।
प्राँतीज के आमोदरा में रविवार को आयोजित ‘सांसद सामूहिक विवाहोत्सव 2025’ में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ।

• समारोह में सीएम ने कहा-वैभवशाली विवाह समाज की आर्थिक व्यवस्था में चुनौती समान

हिम्मतनगर, 02 मार्च (Udaipur Kiran) । साबरकांठा जिले के आमोदरा में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में तथा दीव एवं दमण तथा दादरा एवं नगर हवेली व लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुलभाई पटेल की उपस्थिति में साबरकांठा-अरवल्ली जिला क्षत्रिय ठाकोर समाज के सहयोग से रविवार को सांसद शोभनाबेन बारैया तथा पूर्व विधायक महेंद्रसिंह बारैया द्वारा 122 बेटियों के विवाह के लिए रविवार को निःशुल्क विवाहोत्सव आयोजित हुआ।

नवयुगलों को दांपत्य जीवन की शुभकामनाएँ देते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि सामूहिक विवाह का आयोजन सामाजिक समरसता की दिशा में एक प्रशंसनीय पहल है। सामूहिक विवाह समाज को निकट लाने का कार्य करते हैं। सादगी से मनाए जाने वाले ऐसे अवसर सर्व समाज के लिए प्रेरणादायी बनते हैं। अति खर्चीले विवाह समारोहों का त्याग कर कम खर्च में तथा मध्यम एवं सामान्य वर्ग के लोगों के लिए पोषणक्षम सामूहिक विवाहोत्सवों की परंपरा आज महंगाई के समय में बहुत प्रभावी सिद्ध हो रही है। मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएँ दीं कि आज के इस मंगल अवसर पर विवाह बंधन से जुड़ने जा रहे नवदंपतियों का जीवन सुखमय एवं समृद्ध रहे।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सभी वर्गों में एकता तथा समरसता रहे; इसके लिए ऐसे सामूहिक विवाहोत्सव प्रेरणादायी हैं। वैभवशाली विवाह समारोह समाज की आर्थिक व्यवस्था में चुनौती समान हैं, जिसमें सामूहिक विवाहोत्सव एक श्रेष्ठ विकल्प है। समाज में भेदभाव न रहे तथा एकता का भाव बना रहे; इसके लिए सामूहिक विवाहोत्सव उत्तम उदाहरण हैं। सरकार द्वारा ‘सात फेरा समूह लग्नना’ (सात फेरे सामूहिक विवाह के) योजना लागू की गई है, जिसका लाभ राज्य की अनेक बेटियों ने प्राप्त किया है।

इस कार्यक्रम में केन्द्र शासित प्रदेश दीव एवं दमण तथा दादरा एवं नगर हवेली तथा लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुलभाई पटेल ने कहा कि आज का सांसद सामूहिक विवाहोत्सव समाज की एकता, संवेदनशीलता तथा सहकारिता का उत्तम उदाहरण है, जो प्रत्येक समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने वाले नवयुगलों को हृदय की गहराइयों से आशीर्वाद दिया।

इस कार्यक्रम की आयोजक सांसद शोभनाबेन बारैया ने कहा, “आज प्रथम सामूहिक विवाहोत्सव आयोजित हुआ है। भगवान से प्रार्थना है कि इन नवयुगलों का दांपत्य जीवन अखंड रहे। समाज में अंधविश्वास का प्रमाण घटे व शिक्षा बढ़े; इसके लिए प्रयास करने चाहिए।” उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा ‘व्हाली दीकरी योजना (प्यारी बेटी योजना), बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ जैसी अनेक योजनाएं लागू की गई हैं। सांसद ने अपील की कि समाज का हर व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़े।

इस अवसर पर गुजरात सरकार के मंत्री भीखूसिंह परमार, साबरकांठा जिला पंचायत अध्यक्ष भारतीबेन पटेल, अरवल्ली जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंकाबेन डामोर, हिम्मतनगर के विधायक वी. डी. झाला, इडर के विधायक रमणलाल वोरा, कपडवंज के विधायक राजेश झाला, बायड के विधायक धवलसिंह झाला, साबरकांठा के अग्रणी कनुभाई पटेल, अरवल्ली के अग्रणी राजेन्द्रभाई पटेल, साबर डेयरी के चेयरमैन शामळभाई पटेल सहित संत, समाज के अग्रणी एवं नवदंपतियों के परिजन उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top