Delhi

सुंदर नगरी में युवक की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिलीं सीएम आतिशी, 10 लाख की मदद का किया ऐलान

सुंदर नगरी में मृतक के परिवार से मिली मुख्यमंत्री आतिशी

नई दिल्ली, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुंदर नगरी में पिछले दिनों दिनदहाड़े 28 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई थी। बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मृतक के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इस मौके पर मुख्यमंंत्री ने दिल्ली सरकार की ओर से मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया।

परिवार से मिलने के बाद आतिशी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार के पास दिल्ली में सिर्फ एक काम है – दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर को संभालना। वो इसमें पूरी तरह से फेल है। शहर में सरेआम गोलियां चलना, उगाही और हत्या रोजमर्रा की बात हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं। अमित शाह को राजनीति करने की बजाय दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को सम्भालने की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। दिल्ली क्राइम कैपिटल बन चुकी है।

उल्लेखनीय है कि 15 नवंबर को नंदनगरी के सुंदर नगरी इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय के दो लड़कों ने एक लड़की से छेड़छाड़ की थी। उस वक्त वहां पर मौजूद मनीष उर्फ राहुल (28) नामक युवक ने इसका विरोध किया तो छेड़छाड़ कर रहे युवकों ने उस पर गुप्ती से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top